लिखना एक अच्छी आदत है लिखने से आप के सारे मन के गुबार बाहर निकल जाते है। लिखने की आदत डालने से आप अपने विचारों को स्पष्ट रूप से सामने कागज पर लिखा देख सकते है और उसके आधार पर कुछ निर्णय ले सकते है अब जैसे वीडियो बनाना भी एक अच्छा माध्यम है अपने आप को व्यक्त करने का पर उसमे अधिक तैयारी व मोटिवेशन की जरूरत होती हैजो हर समय संभव नहीं होता पर लिखना एक ऐसा जरिया है जिसमे किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता नहीं पड़ती व आपके विचार एक जगह एकत्रित हो जाते है विशेषकर इंटरनेट पर।
Wednesday, May 31, 2023
लिखने की आदत डालना क्यों जरुरी है ?
Kya khenge log ....is dar se kaise nikle
अक्सर समस्याओं के समाधान काफी सरल ही होते है पर आदतन हम समाधान को बहुत बड़ी बातों में खोजते है,अब जैसे की आप कुछ भी कहे या करे हर कोई अपनी राय उस पर देगा पर इसकी वजह से हम अपने निर्णय बदलने लगे या निरदय न ले पाए तो यह बीमारी का रूप ले लेती है "सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग "| पर इसका समाधान बहुत ही सरल हैअगर एक छोटी सी कहानी जो आपने कई बार सुनी होगी को अपने दिमाग में बैठा ले और जीवन में प्रैक्टिकली कैसे इसको अप्लाई करना है ये जान जाये |तो कहानी कुछ इस प्रकार है की एक बार एक बाप और बेटा अपने गधे के साथ जा रहे होते है पैदल तो कुछ लोग उन्हें देखकर कहते है की कैसे बेवकूफ है कैसे लोग है गधा साथ में है फिर भी दोनों पैदल जा रहे है तो फिर दोनों गधे पर बैठ जाते है और फिर आगे बढ़ते है तो कुछ लोग कहते हैं कि देखो कैसे है दोनो की गधे पर खुद भी बैठे हैं और कितना भIर भी दे रखा है। फिर बेटा उतार जाता है और बप बैठा रहता है तो कुछ लोग कहते हैं कि कैसा बाप है खुद तो गधे पर बैठा है और बेटा पैदल चल रहा है वो फिर कुछ आगे बढ़ते है तो बेटा गधे पर बैथ जता है और बाप पैदल चलता है तो कुछ लोग कहते हैं कि देखो कितना बुरा लड़का है खुद तो गधे पर बैठा है और बुजुर्ग बाप पैदल चल रहा है फिर दोनो गधे से उतर जाते हैं और पैदल चलने लगते हैं तो फिर लोग कहते हैं देखो दोनो कितने बेवकूफ है गधा साथ में है फिर भी दोनो पैदल चल रहे हैं कहने का तत्पर्य ये है किआप कुछ भी करेंगे तो लोग कुछ ना कुछ कमी निकालेंगे इस्लीये सबकी सुनने से बेहतर है खुद की सुनिये
Subscribe to:
Posts (Atom)